¡Sorpréndeme!

Ramnavmi 2025: सीएम योगी ने रामनवमी पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया | ABP NEWS

2025-04-06 17 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 की रामनवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। इस खास अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की महिमा का गान किया। मुख्यमंत्री ने इस दिन को धार्मिक और सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में मनाने की अपील की।

योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बालिकाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा को दर्शाया। उन्होंने कहा कि रामनवमी का पर्व हमें अपने जीवन में धर्म, सत्य और आदर्शों को स्थापित करने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी और सभी ने मिलकर इस पावन पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।